वाराणसी, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों बीच जारी तेज हमलों के बीच महागठबंधन की साझा रैली के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बुरे दिन शुरू होने में केवल 7 दिन बचे हैं, उसके बाद देश को एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन का नारा देने वाले लोगों ने देश को धोखा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा के नाम पर वोट मांगा लेकिन उनकी सफाई का वादा भूलकर काशी की पौराणिकता पर हमला बोल दिया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर प्राचीन मंदिर को नष्ट कर दिया। अखिलेश ने कहा कि जनता अब इनके झूठ को पहचान गई है। गौरतलब है कि यूपी में भी आखिरी चरण में मतदान होना है जिसमें वाराणसी की हाई-प्रोफाइल सीट भी शामिल हैं, जहां से पीएम मोदी चुनाव मैदान में हैं।
No comments found. Be a first comment here!