नई दिल्ली, 27 दिसंबर (वी एन आई)बॉलीवुड के सुपररस्टार सलमान खान आज 51 साल के हो गये हैं. इस मौके पर उनकी कपड़ो की ब्रांड'बीइंग ह्यूमन'के नाम पर सलमान के लिए 'बीइंग ह्यूमन' केक तैयार करवाया गया था. इस मौके पर पूरा खान परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. सलमान अपनी मां सलमा खान के बेहद करीब हैं. इस मौके पर वे सलमान के पास ही मौजूद थी. सलमान ने अपनी बहिन अर्पिता के बेटे आहिल के साथ मिल कर केक काटा.रात 12 बजे सलमान की बर्थडे पार्टी मनायी गई. इस पार्टी में सलमान की करीबी लूलिया वंतूर, सलमान के भाई, उनके निजी रिश्तेदार समेत कई लोग मौजूद थे.
यह पार्टी सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में मनायी गई जहां बिपाशा बासू, करण सिंह ग्रोवर, रेमो डीसूजा आदि कई सितारे सलमान को बधाई देने पहुंचे. सलमान ने इस पार्टी के बाद भांजे आहिल के साथ अपना फोटो शेयर किया