नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गहरी चिंता जताई है।
अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और देश को उनका पूरा साथ देना होगा। गौरतलब है पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल पर हुए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें यूएई और नेपाल के दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पीड़ित परिवारों को न्याय और हमारा पूरा समर्थन मिलना चाहिए।" वहीं कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य" होने के दावों की पोल खुल गई है और अब समय आ गया है कि सरकार इस हमले की जिम्मेदारी ले और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक बुलाए।
No comments found. Be a first comment here!