नई दिल्ली 26अप्रैल (वीएनआई)मशहूर कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल जो अपने कॉन्टेंट से सबको हंसाती थी, वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 25वें जन्मदिन के सिर्फ दो दिन पहलेअचानक उनका निधन हो गया।
यह खबर जिसने भी सुनी, उसका दिल दुख से भर उठा। केवल 24 साल की उम्र में मिशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और साथी क्रिएटर्स ने शोक में डूबकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मिशा अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी सच्ची, सरल और दिल से जुड़ी बातों से एक बड़ी और वफादार फॉलोइंग बनाई थी। उनकी हंसी-मजाक भरी पोस्ट्स और रोज़मर्रा की जिंदगी पर उनकी साफगोई लोगों को बेहद पसंद आती थी। 24 अप्रैल को मिशा का निधन हुआ, और यह खबर उनके परिवार ने 25 अप्रैल को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक पोस्ट के ज़रिए साझा की। उनके चाहने वालों के लिए यह विश्वास कर पाना बेहद कठिन था कि जो लड़की मुस्कान बिखेरती थी, वह अब सिर्फ यादों में रह गई है।
गौरतलब है कि मीशा अग्रवाल अपने कॉमेडी भरे कॉन्टेंट के लिए मशहूर थीं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे। कॉमेडी वीडियोज के अलावा मीशा फैशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट के लिए भी जानी जाती थीं। ऐसे में उनका अचानक जाना उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ उनके फॉलोअर्स के लिए भी काफी शॉकिंग है।
उनकेपरिवार द्वारा साझा किए गए संदेश में लिखा था,
"बहुत भारी दिल के साथ हम आप सभी के साथ मिशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं। आप सभी ने जो प्यार और समर्थन उन्हें और उनके कार्य को दिया, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं। इस अथाह क्षति को स्वीकार करना हमारे लिए अभी भी बहुत कठिन है।"
उनकी अचानक हुई इस विदाई का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन उनकी यादें, उनका निश्छल मुस्कान भरा चेहरा, और उनकी बातें, हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी।
No comments found. Be a first comment here!