नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में जहां बीजेपी और कांग्रेस महागठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नतीजों का स्वागत करते हुए कहा कि महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रहा है। हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और वो मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
झारखण्ड में सुबह 11 बजे तक आए रूझानों में जहां बीजेपी 28 सीटों पर आगे नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को 42 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रूझानों में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी महागठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जैसे-जैसे चुनावी तस्वीर साफ हो रही है प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।
No comments found. Be a first comment here!