लखनऊ, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदे कुछ बधाई, लेकिन अंत में संजू सैमसन की 63 गेंदों में नाबाद 86 रनो की संघर्षीय पारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकीय और भारत को 9 रन से हार का मुँह देखना पड़ा। भारतीय टीम 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। इसके आलावा श्रेयस अय्यर ने 50 रन और ठाकुर ने 33 रन बनाये। अफ्रीकी टीम के लिए एंगिनी ने तीन विकेट और रबाडा ने दो विकेट लिए, इसके आलावा अन्य गेंदबाज़ो ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित 40 ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 249/4 रन बनाए। डेविड मिलर ने नाबाद 75 रन बनाए और क्लासेन ने भी नाबाद 74 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 गेंदों में 139 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि बिश्नोई और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!