नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथो भारत को 6 रन से मिली हार, कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार शतक (118) जड़ा, पांच मैचों की सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने 1-1 की बराबरी की।
2. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने दिन का खेले खत्म होने तक 258/7 रन बना लिये थे, मोईन अली ने सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली।
3. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से अबु धाबी में खेला जायेगा, पाकिस्तान पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे तीसरे दौर के मुक़ाबले में कर्नाटक ने पहले दिन दिल्ली की पहली पारी 90 रन पर समेट दी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 131/3 रन बना लिए थे।
5. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 10-2 से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए इस मैच में रुपिंदर पाल सिंह ने छह गोल दागे।
6. योनेक्स डेनमार्क ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के लिए रियो में रजत जीतने वाली पीवी सिंधु दूसरे दौर में जापान की साटो सयाका के हाथो 13-21, 23-21, 18-21 से हारकर बाहर हो गई है।
7. इंडियन सुपर लीग के तीसरे संस्करण में कल खेले गए मुक़ाबले में चेन्नयन एफसी ने नार्थईस्ट को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।
8. कबड्डी वर्ल्डकप 2016 में आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत का सामना थाईलैंड से से होगा, गत्त चैंपियन भारत की कौशिश आज का मैच जीतकर फाइनल में पहुचने की होगी।