नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वीएनआई) लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने हैदराबाद दौरे पर भारत शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा, 'कुछ साल पहले, कांग्रेस पार्टी में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे।
राहुल गांधी ने कहा कि यह एक नई, आक्रामक और एक ऐसी राजनीति है, जिसमें विपक्ष से बात नहीं की जाती बल्कि विपक्ष को कुचलने का विचार होता है और हमने पाया कि हमारे सभी रास्ते बंद हो गए हैं। मीडिया, सामान्य माहौल, हमें उस तरह से काम करने की अनुमति नहीं देता जैसा हम चाहते थे। इसलिए हम अपने इतिहास में वापस पहुंचे और हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने का फैसला किया। जहां मैं कल था... मैंने उस पैदल यात्रा से दो बातें सीखीं। दुनिया भर में हमारे विपक्ष का क्रोध, भय और घृणा पर एकाधिकार है और ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे हम क्रोध, भय और घृणा पर उनसे कभी मुकाबला कर सकें। वे हमें हर बार मात देने जा रहे हैं, हमें मात देने जा रहे हैं और जब भी डर, क्रोध और घृणा की बात आती है, तो हमें हरा देंगे। तो सवाल यह है कि हम कहां और कैसे काम करते हैं? वे कौन से स्थान हैं जहां हमें बढ़त मिलती है? वे स्थान कहां हैं जहां से हम प्रतिकारात्मक उपाय बना सकें?
No comments found. Be a first comment here!