लखनऊ , 28 फरवरी (वीएनआई)| केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे, उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
अठावले ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए। अठावले बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के लिए लखनऊ आए हुए थे। राम मंदिर मसले पर उन्होंने कहा, अयोध्या में इस मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए। वहां मंदिर बनना चाहिए। अठावले ने कहा, मुस्लिम समाज के लिए विश्वविद्यालय या अस्पताल खोला जाना चाहिए। दोनों समाज के लोगों को जोड़ना चाहिए।
राज्यमंत्री ने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा होनी चाहिए और जाति व्यवस्था खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाए।उन्होंने कहा, "दलितों पर पूर्ववर्ती सरकारों में भी अत्याचार हुए और वर्तमान समय में भी अत्याचार हो रहे हैं। जातिवाद के चक्कर में अत्याचार होते हैं। जातिवाद को खत्म करना है तो अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।"
No comments found. Be a first comment here!