नई दिल्ली, 5 अप्रैल (वीएनआई) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने जनता के पैसे अच्छी जिंदगी (ठाठ-बाट वाली) जी है।
गौरतलब है दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल के सरकारी बंगले के रखरखाव पर हर महीने लाख रुपए खर्च होते थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के सरकारी बंगले पर 2015 से 2022 के बीच हर साल औसतन 3.69 करोड़ रुपए से ज्यादा का रखरखाव खर्च आया। वहीं, अभी तक आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है। विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के पिछले आवास के रखरखाव पर सालाना 3,69,54,384 रुपए खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल किस राजसी स्तर का रखरखाव रखते थे या फिर इसमे भी भ्रष्टाचार का खेल होता होगा। दिल्ली की जनता चाहती है कि केजरीवाल खुद सामने आयें और बतायें की उनके बंगले में ऐसी