नई दिल्ली, 9 अप्रैल (वीएनआई) भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा है कि मल्लिकार्जुन खरगे जैसे बुजुर्ग व्यक्ति को बीच वाली सीट क्यों नहीं दी गई।
अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस की बैठने की व्यवस्था की ओर इशारा किया है। जिसमें अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में प्रार्थना समारोह के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक अलग कुर्सी पर बैठने का वीडियो पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि उन्हें बीच में क्यों नहीं बैठाया गया। इस वीडियो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक सोफे के बीच में बैठे हैं।
गौरतलब है इससे पहले कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली जी दलित समाज से आते हैं। वे रामनवमी के दिन राम मंदिर में दर्शन के लिए गए। इसके बाद, बीजेपी के पूर्व विधायक और नरेंद्र मोदी के चहेते ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर को गंगाजल से धोया। आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं। अपवित्र लोग मंदिर में आ गए थे, इसलिए हमने राम मंदिर को गंगाजल से धो दिया। वहीं इस पोस्ट के बाद अमित मालवीय ने खड़गे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है।
No comments found. Be a first comment here!