नई दिल्ली 8अप्रैल (वीएनआई) भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को जबरदस्त वापसी की। सुबह की ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 22,400 के पार निकल गया बीते सोमवार को हुई 10 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए राहत लेकर आया। टाइटन और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में लगभग 5% की तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार की मजबूती को बल मिला।
सोमवार को अमेरिकी टैरिफ को लेकर फैली चिंता के कारण भारतीय बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। उस दिन निफ्टी 3.2% और बीएसई सेंसेक्स 3% गिरा था, जो MSCI एशिया एक्स-जापान इंडेक्स की 8.4% की गिरावट की तुलना में अपेक्षाकृत कम थी। इसके बावजूद यह गिरावट निवेशकों के आत्मविश्वास को झकझोर गई थी।
गौरतलब है किअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी ने दुनियाभर के बाजारों में घबराहट फैला दी थी. इसका असर सोमवार को भारत के बाजार पर भी पड़ा और निवेशकों को करीब 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयरों ने भी मजबूती दिखाई है। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को सुधार देखने को मिला। S&P 500 फ्यूचर्स 1.3% बढ़े, जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 6.6% चढ़ा, और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.9% ऊपर रहा। यूरोप के Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स में भी 2.5% की तेजी दर्ज की गई। बाजारों में आई इसी रिकवरी ने भारतीय निवेशकों में भरोसा लौटाया और घरेलू बाजार ने भी दमदार वापसी की. आज बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी देखी गई। सभी सेक्टर्स में सकारात्मक रुझान नजर आया, जिससे संकेत मिला कि निवेशकों ने डर को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर बाजार पर भरोसा जताया है। टाटा स्टील और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में आई उछाल ने सेंसेक्स और निफ्टी को ऊपर खींचा।
इस बीच, सभी की नजर अब भारतीय रिज़र्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति बैठक पर टिकी है, जो 9 अप्रैल को होने वाली है। यह बैठक रेपो रेट को लेकर अहम निर्णयों को जन्म दे सकती है, जिससे बाजार की आगे की दिशा तय होगी।
इस समूचे घटनाक्रम से यह साफ है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी भारतीय शेयर बाजार में लचीलापन बना हुआ है। निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे लौटता नजर आ रहा है, और अगर रिज़र्व बैंक की नीति बाजार के अनुकूल रहती है, तो आने वाले दिनों में और मजबूती की उम्मीद की जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!