नई दिल्ली, 7 अप्रैल (वीएनआई) रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम लोगों को फिर से महंगाई का झटका लगा है। आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी होने के बाद अब 14 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 803 की जगह 853 रुपये में मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज घोषणा की कि उज्ज्वला (पीएमयूवाई) और गैर-उज्ज्वला उपभोक्ताओं दोनों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा, "पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए, कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। अन्य उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा, बढ़े हुए दामों का हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यही प्रवृत्ति बनी रही तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है।
No comments found. Be a first comment here!