दिल्ली, 7 अप्रैल, (वीएनआई) नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की आर्थिक "मायाजाल" का पर्दाफाश कर दिया है।
राहुल गांधी ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद कहा कि भारत को अब ये हकीकत स्वीकार करनी होगी कि हमारे पास एक मजबूत, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ट्रंप ने भ्रम की परत हटा दी है। अब हकीकत सामने आ रही है। पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे। भारत को सच्चाई स्वीकार करनी होगी - हमारे पास अब एक मज़बूत, प्रोडक्शन-बेस्ड इकॉनमी बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन और अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ (शुल्क) लगाने के फैसले का असर वैश्विक बाजारों पर साफ नजर आया। भारत में भी शेयर बाजार बुरी तरह हिल गया।
No comments found. Be a first comment here!