नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बीते सोमवार को मरकज में शामिल हुए लोगो में से कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद लगभग 200 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। वहीं इस मामले पर दिल्ली दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि मरकज परिसर को बंद करने का नोटिस दिया गया था।
गौरतलब है इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मस्जिद के आसपास के इलाके को खाली करा लिया। वहीं, दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं, पूरे मामले पर अब मरकज की तरफ से सफाई देते हुए गया है कि 24 मार्च को थाना प्रभारी हजरत निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन ने, मरकज परिसर को बंद करने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी किया था। 24 मार्च को इसका जवाब दिया गया जिसमें कहा गया कि मरकज को बंद करने के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और पिछले दिन लगभग 1500 लोग वापस भेज दिए गए हैं। इसके बाद मरकज में विभिन्न राज्यों और देशों के लगभग 1000 विजिटर्स बच गए थे।
No comments found. Be a first comment here!