नई दिल्ली, 27 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई में आज बदलापुर-वानगानी रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस के पानी में फंसने के बाद 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं ऑपेशन के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बचाव दल को शाबासी दी है।
अमित शाह ने कहा, यात्रियों को निकालने के लिए बचाव दल ने शानदार काम किया। एनडीआरएफ, नेवी, आईएएफ, रेवले और राज्य प्रशासन ने मुंबई के पास फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी 700 मुसाफिरों को निकाल लिया। हम पूरे ऑपरेशन को काफी नजदीक से देख रहे थे। शानदार काम। गौरतलब है सेना, नेवी और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान के बाद सभी को सुरक्षित निकाला।
No comments found. Be a first comment here!