श्रीनगर, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद भाजपा महासचिव राम माधव पहली बार कश्मीर घाटी के दौरे पर पहुंचे हैं।
श्रीनगर में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम को राम माधव ने संबोधित करते हुए स्थानीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता बेशक जेलों में बैठे हैं लेकिन लोगों को वहीं से संदेश भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ नेता जेल में बैठकर लोगों को संदेश भेज रहे हैं, 'बंदूक उठाओ और खुदा का बलिदान करो।' जम्मू-कश्मीर के लोगों को इन नेताओं को कहना चाहिए कि खुद आगे आओ और पहले अपने जीवन का बलिदान करो। उन्होंने कहा कि कुछ नेता राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश में जुट गए थे। उन्होंने कश्मीर के कारोबारियों से बेखौफ होकर दुकानें खोलने की अपील की है और दावा किया है, जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी है, सड़कों पर जाम लग रहा है। ऐसे में मोदी सरकार के रहते हुए उन्हें किसी बात के लिए डरने की जरूरत नहीं है। माधव ने आगे कहा कि पिछले दो महीने में कश्मीर में हिसा की घटनाएं नहीं के बराबर हुई हैं। उन्होंने चेतावनी वाले लहजे में कहा कि 'जो भी रुकावटें पैदा करेंगे, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!