नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है।
नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 86.37 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंका था। हालांकि दो राउंड में उन्होंने फाउल थ्रो किया जिसकी वजह से वह गोल्ड मेडल नहीं जीत सके। वहीं 90 मीटर से अधिक दूरी का थ्रो फेंककर एंडरसन पीटर्स ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जैकुब वडलेच्ज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
गौरतलब है वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफायर राउंड में नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 88.39 मीटर तक जैवलिन फेंका था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
No comments found. Be a first comment here!