कराची, 1 मार्च, (वीएनआई) पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में आज खेले गए मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ यानसेन ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर डाल दिया और वियान मुल्डर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बहुत ही कम स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड की पारी 38.2 ओवर में 179 रन पर ही सिमट गई। इसके अलावा, मुल्डर और केशव महाराज ने भी महत्वपूर्ण विकेट झटके।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 180 रनों के आसान से लक्ष्य को 29.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वैन डर दसन ने नाबाद 72 रन और क्लासेन ने 64 रन बनाये। इसके आलावा रिकेलटोन ने 27 रन और मिलर ने 7 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट और आदिल ने एक विकेट लिया।गौरतलब है इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी बुरे सपने की तरह रहा। इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी। लिहाजा कप्तान जोस बटलर ने भी कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया।
No comments found. Be a first comment here!