नई दिल्ली, 1 मार्च, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज घोषणा करते हुए बताया कि अब 15 साल से पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक के बाद बताया कि सरकार शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। हम पेट्रोल पंपों पर ऐसे गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे। उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय को इस फैसले की जानकारी दी जाएगी। वहीं, सरकार एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाएगी, जो इस नियम को लागू करेगी और उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान करेगी। उन्होंने आगे बताया कि यह टीम 1 अप्रैल से सख्ती से निगरानी करेगी। इसके अलावा, दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों की भी जांच तेज की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे निर्धारित पर्यावरणीय मानकों को पूरा करते हैं। गौरतलब है दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहले से ही 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक है।
No comments found. Be a first comment here!