मुंबई, 09 सितम्बर, (वीएनआई) संशोधित मोटर वीइकल कानून के लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने की राशि को लेकर हो रही आलोचनाओं पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सफाई दी है।
नितिन गडकरी ने कहा कि यातायात उल्लंघनों के लिए भारी जुर्माने से पारदर्शिता आयेगी, भ्रष्टाचार नहीं। गडकरी ने कहा, 'बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर तेज गति से वाहन चलाने के लिए मैं भी जुर्माना भर चुका हूं। फड़णवीस, जनरल वीके सिंह को तेज गति से वाहन चलाने के लिए चालान मिला है।
गडकरी ने आगे कहा, संशोधित मोटर वीइकल कानून लागू किया जाना हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। भारी जुर्माने से पारदर्शिता आएगी और न कि भ्रष्टाचार। देश में तेजी से हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़क इंजिनियरिंग और ऑटो इंजिनियरिंग भी जिम्मेदार है।
No comments found. Be a first comment here!