नई दिल्ली, 21 नवंबर (वीएनआई)| केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कांग्रेस द्वारा शीतकालीन सत्र की घोषणा में देरी के लिए भाजपा को आड़े हाथों लेने पर निशाना साधा और कहा कि इसके लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
कुमार ने पत्रकारों से कहा, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) की कुछ दिनों में बैठक होगी और तिथि के बारे में विचार किया जाएगा। कांग्रेस पर 'चयनात्मक तरीके से भूलने की बीमारी' का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सत्र में देरी करने के आरोप का कोई आधार नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने पहले कई बार कई कारणों का हवाला देकर सत्र में देरी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'कमजोर आधार' पर शीतकालीन सत्र टालने का आरोप लगाया है। सोनिया ने सोमवार को कहा था कि सरकार अपने घमंड में देश के संसदीय लोकतंत्र पर काली छाया डाल रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि सरकार संसद नहीं चलाकर गुजरात की प्रेक्टिस दिल्ली में कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!