नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली की पूर्व आम आदमी पार्टी की पर भाजपा सरकार में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान 700 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं हुईं, जिसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ और जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह घोटाला स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल सप्लाई से जुड़ा हो सकता है, जिसका सीधा असर महामारी के दौरान आम लोगों पर पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह नहीं बताया कि यह घोटाला किस विशेष योजना या खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने यह साफ किया कि सरकार की जांच एजेंसियां जल्द ही इस मामले में जांच शुरू करेंगी।
वहीं अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पार्टी ने पहले भी इस तरह के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
No comments found. Be a first comment here!