कोलकाता, 20 अप्रैल, (वीएनआई) टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'हरातंका' फोबिया बीमारी से पीड़ित हो गए हैं क्योंकि चुनाव में उनको हार मिलने वाली है।
प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार दौरान एक बार फिर शब्दों का वार देखने को मिला है। मोदी ने दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बैखलाहट में पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। मोदी ने आरोप लगाया कि मां, माटी और मानुष के नाम के लोग जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता तोलाबाजी टैक्स को लागू करना चाहती हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी के आरोप के बाद पलटवार करते हुए कहा कि 'हरातंका' फोबिया बीमारी से पीड़ित हो गए हैं क्योंकि चुनाव में उनको हार मिलने वाली है। इसलिए वो राज्य के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि उनको उत्तर प्रदेश, राजस्थान न्यू दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा में हार मिलने वाली हैं।
No comments found. Be a first comment here!