नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा है कि देश में कोरोना वायरस अभी लोकल ट्रांसमिशन यानी स्थानीय प्रसारण की स्टेज में ही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अगर देश में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंच जाएगा तो हम इसे स्वीकार करेंगे लेकिन देश अभी तक उस चरण में ये वायरस नहीं पहुंचा है। स्टेज तीन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। यह ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें ये नहीं पता होता कि व्यक्ति संक्रमित किससे हुआ है और ये बहुत तेजी से बढ़ता है।
वहीं कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर मंत्रालय ने आज बताया है कि देश में अब तक कोविड-19 के 1071 मामले सामने आए हैं। जिसमे 29 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!