नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली लम्बी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ को पछाड़ने के करीब पहुंच गए है।
ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार कोहली को 37 रेटिंग प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है, इसी के साथ उनके 936 प्वाइंट्स हो चुके हैं। वहीं स्मिथ 937 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। अब तय है कि आखिरी टेस्ट में अगर कोहली शतकीय पारी खेल लेते हैं तो वह फिर से टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दाैरान आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गजब प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 254 रनों की पारी खेल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर अब एक बार फिर नंबर-वन कुर्सी पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली के अलावा भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शीर्ष-10 में वापसी करते हुए नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा चौथे पायदान पर हैं। जबकि पहले टेस्ट में दोहरा शतक और दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल 17वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाज़ी की बात करे तो भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में 14 विकेट लेकर रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है। लेकिन रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में फिसलकर 14वें स्थान पर आ गए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर गेंदबाजों की रैंकिंग में नुकसान के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!