नई दिल्ली 25 अप्रैल (वीएनआई) जब हर ओर ट्यूशन और कोचिंग को सफलता की कुंजी माना जा रहा हो, तब प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक को 97.2 प्रतिशत अंक मिले हैं, जो उनके कठिन परिश्रम और लगन का प्रमाण है. महक जायसवाल ने एक अलग ही मिसाल कायम की है। गौरतलब है कि हाल ही में UPSC टॉपर बनीं शक्ति दुबे भी प्रयागराज की ही हैं.यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में 97.20% अंक (486/500) लाकर राज्य की टॉपर बनीं महक ने दिखा दिया कि बिना किसी ट्यूशन के, केवलआत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर मेहनत से बड़ी से बड़ी ऊँचाई पाई जा सकती है
महक ने किसी कोचिंग सेंटर का सहारा नहीं लिया। उन्होंने हर दिन 9 से 10 घंटे तक पढ़ाई की — वह भी सिर्फ स्कूल और घर से। न कोई शॉर्टकट, न कोई शोर-शराबा। सिर्फ एक शांत, तय दिनचर्या और अपने लक्ष्य के प्रति असीम समर्पण।
महक का सपना है डॉक्टर बनना। और उनके इस सपने को दिशा दी उनके परिवार, शिक्षकों और विशेष रूप से उनकी बड़ी बहन ने, जिनका सहयोग महक के लिये बेहद मायने रखता है महक के पितांं शिव जायसवाल कौशांबी के कोखराज मे किराना की दुकान चलाते है, मां गृहिणी है जबकि उनकी सबसे बडी सहयोगी उनकी बडी बहन आयु्षी एक प्राईवेट स्कूल मे टीचर हैं
भविष्य के छात्रों के लिए उनका संदेश है कि "रट्टा नहीं, समझ से पढ़िए। जितना हो सके, दोहराइए। कठिन विषयों को बार-बार पढ़ने से वही विषय आपके सबसे अच्छे बन सकते हैं।"
50 लाख से ज़्यादा छात्रों के बीच महक की यह उपलब्धि एक प्रेरणादायक संदेश है कि सफलता के लिए सिर्फ लगन चाहिए, न कि भारी-भरकम संसाधन।
आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थी. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हुई थीं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.इस साल 54 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है. आंकड़ों की बात करें तो इस साल 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 2740151 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जबकि इंटर की परीक्षा में 26.98 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
No comments found. Be a first comment here!