आखिर विराट कोहली से बेहद नाराज़ क्यों हैं बिशन सिंह बेदी

By Shobhna Jain | Posted on 29th Nov 2015 | खेल
altimg
नई दिल्ली 29 नवंबर (सुनीलकुमार/वीएनआई)अपने ज़माने के मशहूर स्पिनर और पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी कप्तान विराट कोहली से बेहद नाराज़ है.नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की यह नाराजगी है. उनका कहना है कि इन दिनो सुर्खियो मे छायी इस खराब पिच के लिए विराट कोहली बराबर के जिम्मेदार हैं और उन्हें इतिहास को इसका जवाब देना ही होगा। उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो दिन पूर्वखेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पिच स्पिनरों के अनुकूल थी और विकेटों की पतझड़ लग गई थी और इस टेस्ट में भारत की जीत के बाद पिच को लेकर बवाल हो गया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान हाशिम अमला ने भी पिच को खेल के लिए सही नहीं बताया था,भारत के कप्तान विराट कोहली ने पिच को लेकर हो रही आलोचना पर प्रेस कांफ्रेंस में करारा जवाब देते हुए कहा कि जब हम विदेशों में खेलने जाते हैं तो वहां की परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालते हैं, उन्होने कहा था हमें चुनौती पसंद है और इस तरह की पिचों की शिकायत नहीं करते। हमने कभी कंडीशन को लेकर शिकायत नहीं की और हम भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन इस पूरे मामले पर बेदी ने कहा,'मैं कोई बड़ी बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जिस तरह डगलस जार्डिन को 1932-33 में बॉडी लाइन रणनीति के लिए इतिहास को जवाब देना पड़ा था, उसी तरह विराट कोहली को भी इतिहास को जवाब देना होगा। हम टेस्ट क्रिकेट की स्पर्धा को ही खत्म कर रहे हैं। जो लोग पर्दे के पीछे रहकर इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं, उनकी वजह से कोहली की भी जवाबदेही होगी।' गौरतलब है कि डगलस जार्डिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान थे। उन्होंने करियर में 22 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 15 में उन्होंने टीम की अगुवाई की। बेदी ने कहा' आप चाहते हैं कि मैं इसे घरेलू फायदे के तौर पर मान लूं। पिच पहले दिन से ही टर्न होने के हिसाब से नहीं बनाई गई थी। सख्त और उछाल भरी पिच बनाने के लिए आपको विशेष तरह की मिट्टी और कुशल ज्ञान होना चाहिए, लेकिन यहां आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है। आप सिर्फ विकेट मत बनाओ और नागपुर में ऐसा ही हुआ है।' बेदी के अलावा क्रिकेट जगत के कई और भी दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाए हैं। इसी के मद्देनज़र 69 वर्षीय बेदी ने इस तरह की पिचों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'इस तरह के पिचों का क्या मतलब हो सकता है। भारत ने भले ही दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया लेकिन इसके क्या मायने है। आईपीएल ने टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर दिया है और इस तरह की पिचों से हम उसको और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।' बेदी ने कहा, 'नागपुर टेस्ट बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर के ठीक सामने खेला गया और आईसीसी की क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में खुद 173 रनों पर सिमट गई। यह क्या दर्शाता है।' बेदी ने तीसरे मैच में 12 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि कहा, 'अश्विन एक समझदार गेंदबाज हैं और उन्हें सफल होने के लिए ऐसी पिचों की जरूरत नहीं है। इस तरह के विकेट तैयार कर आप अश्विन की प्रतिभा को ही खत्म कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा को ऐसी पिच की जरूरत पड़ सकती है लेकिन अश्विन को बिल्कुल भी नहीं।' अपने क्रिकेट करियर में 67 टेस्ट और दस वनडे इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव रखने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बेदी ने इन दोनों फॉरमैट में मिलाकर कुल 273 विकेट अपने नाम किए हैं।वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india