चेन्नई, 8 जून (वीएनआई)| हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म 'काला' में मुख्य प्रतिद्वंदी का किरदार निभा रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, इस फिल्म में नाना एक सख्त, क्रूर राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रहे हैं। यह बहुत ही शक्तिशाली भूमिका है। इसमें दर्शकों को उनके और रजनी सर के बीच का प्यार और तकरार देखने को मिलेगी। फिल्म में रजनीकांत नाना की राजनीतिक पार्टी का विरोध करते हैं और मुंबई में तमिल लोगों के बराबर अधिकारों की मांग करते हैं।
मुंबई में फिल्म की एक भाग की शूटिंग के पूरा होने के बाद रजनीकांत अगले भाग की शूटिंग में शामिल होंगे। पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, समुथिराकानी और पंजक त्रिपाठी हैं। इस परियोजना के जरिए रंजीत और रजनीकांत 'कबाली' के बाद एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं।धनुष इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और ऐसी अफवाह है कि वह इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।