रामपुर, 05 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में हार के बाद यूपी में बसपा-रालोद-सपा महागठबंधन टूटने पर भाजपा नेता जया प्रदा ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो होना ही था, लेकिन थोड़ी देर से हुआ।
जया प्रदा ने कहा कि अगर महागठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले टूटता और बहन जी यह निर्णय पहले लिया होता तो आज रामपुर में गणित अलग होता। जो बुआ-बबुआ का रिश्ता है वह तो टूट ही गया। उन्होंने कहा कि बहन जी ने कहा कि अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल यादव को जिता नहीं पाए। उनका अपनी पार्टी से लगाव छूट गया है ओर पार्टी पर कोई काबू नहीं है इसलिए वो 11 सीट पर उपचुनाव लड़ना चाहती है। जया प्रदा ने आगे कहा मोदी जी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि महागठबंधन 30 मई के बाद टूट जाएगा तो वैसा ही हुआ। क्योंकि यह बुआ बबुआ का जो रिश्ता है वह सिर्फ स्वार्थ है और मायावती जी को प्रधानमंत्री बनना है और अखिलेश को यूपी का सीएम बनना है।
No comments found. Be a first comment here!