नई दिल्ली 16 अप्रैल (वीएनआई) भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के शाही दंपत्ति ड्यूक और डचेस ऑफ़ कैंब्रिज यानी केट और विलियम ने आज'मोहब्बत की निशानी ताज महल'ताजमहल के दीदार किये 40 डिग्री तापमान की चिलचिलाती धूप के बावजूद शाही जोड़े ने तकरीबन 45 मिनट समय यहां बिताया शाही दंपत्ति ताजमहल को देखकर अभीभूत हो गये , ताजमहल को देखते ही उन्होने कहा 'शानदार'!!!
17वीं शताब्दी में शाहजहां की बनाई इस संगमरमर की इमारत को दुनिया के सात अजूबों में भी शुमार किया जाता है, गौरतलब है कि 24 साल पहले 1992 में प्रिंस विलियम की मां राजकुमारी डायना जब भारत आई थीं तो वो अकेले ही इस इमारत को देखने आई थीं उस वक्त उन्होने ताज महल के सामने एक बैंच पर अकेले बैठकर एक तस्वीर खिंचाई थी और उस तस्वीर ने दुनिया भर के अखबारों मे सुर्खियां बटोरी थी, शायद इसीलिये इस शाही दंपत्ति के लिए ताजमहल एक ख़ास महत्व रखता है ,केनसिंगटन पैलेस से जारी बयान में कहा भी गया है कि प्रिंस विलियम खुद को 'सौभाग्यशाली' समझते हैं कि उन्हें वहां आने का मौका मिल रहा है जहां उनकी मां की याद आज भी इतनी सजीव है।
उल्लेखनीय है कि पहले 29 जनवरी 1961 को क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप ने भी ताज के दीदार किये थे
इस शाही दंपत्ति के अलावा मलेशिया की रानी तुआंकु हजा हमीनह भी आज सुबह 12 बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंची थीं