नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बात रखते हुए बताया कि ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर बॉलिवुड ऐक्टर्स खामोशी क्यों रखते हैं।
नसीर ने दूसरे कलाकारों के नजरिये पर अनुपम खेर का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं उस पर अपना मन बना लें। उन्होंने कहा अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं। मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं, उनके एनएसडी और एफटीआईआई के साथी सायकोपैथिक नेचर को बता सकते हैं, यह उनके खून में है और इसे वह नहीं बदल सकते। दूसरी तरफ जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें फैसला लेना चाहिए कि वे कहना क्या चाहते हैं, हमें हमारी जिम्मेदारी याद न दिलाएं, हम अपनी जिम्मेदारी जानते हैं। उन्होंने साथ ही देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर भी चिंता जाहिर की है।
No comments found. Be a first comment here!