नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) चीन से जारी विवाद को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि चीन के साथ सीमा विवाद को संभालने में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर राजनाथ का लद्दाख में सैनिकों को संबोधित करते का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा चीन ने हमारी जमीन पर कब्जाकर लिया है और भारत की सरकार चैंबरलेन की तरह व्यवहार कर रही है। ये तो चीन को ऐसा करने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करेगा और उसका हौंसला बढ़ाएगा। मौजूदा सरकार की इस कायराना हरकतों की देश आने वाले समय भारी कीमत चुकाने वाला है।
गौरतलब है राजनाथ ने बीते शुक्रवार को लेह में सैनिकों से कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन छू भी नहीं सकती है।
No comments found. Be a first comment here!