पणजी, 13 जून (वीएनआई)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार बैठक के लिए मंत्रियों को बुलाया है। पर्रिकर गुरुवार को अमेरिका से स्वदेश वापस आ सकते हैं। भाजपानीत गठबंधन सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्री ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, कैबिनेट मंत्रियों को मुख्यमंत्री के कार्यालय से सूचना दी गई है कि वह शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल से मिलना चाहेंगे और उनसे (मंत्रियों से) शहर से बाहर नहीं जाने का आग्रह किया गया है। मंत्री ने कहा, बैठक के लिए अभी स्थान की पुष्टि नहीं हुई लेकिन हमें मुख्यमंत्री कार्यालय से कहा गया है कि पर्रिकर 14 जून को गोवा लौट रहे हैं और वह अगले दिन अपनी कैबिनेट से मुलाकात करना चाहते हैं। पर्रिकर का अमेरिका के न्यूयार्क में एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। गत एक महीने से, पर्रिकर के गोवा वापस आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!