सोनभद्र, 17 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सोनभद्र जिले की घटना पर दुख जताते हुए डीजीपी से मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीएम को घायलों के तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों में कई सालों से चल रहे जमीन को लेकर आज शाम को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। इतने में आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग होता देख दूसरे पक्ष के लोगों ने भी हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की, जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!