नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई)सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सिंगापुर आने-जाने वाली फ्लाइटों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग पर सिंगापुर सरकार की नाराजगी के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केजरीवाल की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत और सिंगापुर एक सॉलिड पार्टनर हैं। उन्होंने केजरीवाल के बयान पर भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनका ये गैर जिम्मेदाराना बयान सिंगापुर के साथ हमारे रिश्तों को खराब कर सकता है।
गौरतलब है कि सिंगापुर में कोरोना के नए वेरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है, जो कि बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। रविवार को वहां पर 38 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से अधिकतर बच्चे थे।