भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

By Shobhna Jain | Posted on 29th Dec 2020 | खेल
altimg
नई दिल्ली, 29 दिसंबर, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। कप्तान विराट कोहली की गैरमौजुदी में अंजिक्य रहाणे की कप्तानी भारतीय टीम ने मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। 
 
भारत को मिले 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेजी से लक्ष्य की ओर पहुंचाना शुरू कर दिया और 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए। जबकि रहाणे ने 40 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 27 रन बनाए। वहीं मयंक अग्रवाल ने सीरीज के लगातार दूसरे टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाये। जबकि पुजारा भी तीन रनों के निजी स्कोर पर कमिंस के हाथों चलते बने। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 
 
गौरतलब है सीरीज के पहले गुलाबी गेंद टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑल-आउट होने वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाज़ी में दम दिखाते हुए पहली पारी में 112 रनों की निर्णायक पारी खेली और इसने भारत के पक्ष में जो लय बनाई वह आखिर तक बरकरार रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाये, जिसमे लबुशाने ने 48 रन ओर हेड ने 38 रन बनाये, जबकि भारत की तरफ से बुमराह ने चार विकेट ओर आश्विन ने तीन विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान रहाणे के शानदार शतक 112 रन और रविंदर जडेजा के 57 रन और गिल के 45 रन की बदौलत 326 रन बनाये थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बनाकर भारत को 70 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे ग्रीन ने 45 रन और वेड ने 40 रन बनाये। भारत के लिए सिराज ने तीन विकेट, अश्विन, बुमराह, जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। 

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 17th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india