नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को नियुक्त किया गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर के एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है। वह वायुसेना प्रमुख बी.एस.धनोआ का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
गौरतलब है एयर मार्शल भदौरिया ने मई में वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया था। एनडीए के पूर्व छात्र भदौरिया 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। वहीं भदौरिया को अपने करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!