लखनऊ, 29 मार्च (वीएनआई) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह इस गठबंधन के फैसले से खुश हैं और उन्होंने खुद बसपा के साथ गठबंधन को अपनी हरी झंडी दी थी।
अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुलायम सिंह यादव सपा-बसपा के गठबंधन से खुश थे, क्योंकि उन्हें पता था कि देश खतरे में है। अखिलेश ने साथ ही यह भी साफ किया है कि मुलायम और मायावती एक साथ चुनाव प्रचार के दौरान मंच साझा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कई रैलियों की योजना बनाई है, हम एक साथ मैनपुरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जिसमे मुलायम सिंह यादव भी मंच को साझा करेंगे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह गठबंधन किसानों और गरीबों के लिए हुआ है, गरीब और किसान ही देश का सही मायने में प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा इस चुनाव में पूरी तरह से भ्रमित है क्योंकि पार्टी को यह पता है कि उसे इस चुनाव में वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस घमंडी पार्टी है, कांग्रेस और भाजपा एक ही तरह का बर्ताव करते हैं, उन्हें यह नहीं पता है कि लोगों को सम्मान कैसे दें। मैं यह सकता हूं इस बार के चुनाव में हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे। ये लोग अपनी पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने में ज्यादा इच्छुक हैं बजाए भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के।
No comments found. Be a first comment here!