नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हुई अहम बैठक में जेडीयू 122 और भाजपा 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव।
नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के नेताओं ने सीट शेयरिंग पर चर्चा हुआ। जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं। इन 122 सीटों में बीजेपी को सात सीटें जीतनराम मांझी को देनी होंगी। वहीं बीजेपी के खाते में 121 सीटें आई है। बीजेपी अपने कोटे में से वीआईपी पार्टी को सीटें देगी। गौरतलब है 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर नीतीश कुमार की जेडीयू लड़ेगी जबकि बीजेपी 112 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। महागठबंधन छोड़ एनडीए में आने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 9 सीटें मिली हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।
No comments found. Be a first comment here!