नई दिल्ली, 14 फरवरी (वीएनआई) किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की आज चंडीगढ़ में हुई बैठक में एमएसपी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में किसान नेताओं ने अपनी मांगें रखीं, जबकि केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए निर्णयों की जानकारी दी। यह मीटिंग लगभग साढ़े 3 घंटे तक चली, लेकिन किसी विशेष समाधान पर नहीं पहुंची।
प्रह्लाद जोशी ने बैठक के बाद कहा, किसान नेताओं के साथ हमारी बहुत सकारात्मक बैठक हुई। किसानों ने बैठक में अपनी मांगें रखीं। हमने किसान नेताओं की सभी मांगों को सुना। हमने उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों से अवगत कराया। 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बैठक होगी।
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बैठक के बाद कहा, हमने केंद्रीय नेताओं से दस्तावेजों के साथ तथ्यों की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा अपनी पोती को खो दिया, लेकिन फिर भी मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून पारित होने तक अनशन जारी रखने की बात कही।
No comments found. Be a first comment here!