लखनऊ,२० नवंबर (वी एन आई) बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज फिर नोटबंदी को ले कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अब उत्तर प्रदेश के साथ देश के किसी भी जगह पर सरकार नहीं बना पाएगी. क्योंकि भाजपा और नरेंद्र मोदी के अच्छे नहीं बुरे दिन शुरू हो गये हैं. उन्होंने कहा, मोदी ने यूपी की जनता और पूरे देश की जनता के साथ छल किया है.
प्रधान मंत्री की आगरा रैली के बाद सुश्री मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने जो भी वादे किये थे यूपी की जनता के साथ वो अब भी अधुरे हैं. इसलिय अब यूपी की जनता मोदी जी से लोकसभा चुनाव के वादे के साथ-साथ नोटबंदी की खबर लेगी. मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सारे आरोप प्रेस कान्फ्रेंस कर लगाये. इससे पहले भी मायावती मोदी सरकार पर कई हमले नोटबंदी को लेकर किये हैं.
आज आगरा रैली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मायावती और ममता बनर्जी का बिना नाम लिये ही उनपर बड़ा हमला बोला. मोदी ने कहा, नोटबंदी कालाधन रखने वालों के खिलाफ उठाया गया तो इन्हें तकलीफ क्यों हो रही है. मोदी ने कहा, उन्होंने चिटफंड़ वालों को कड़ी सजा दी है. चिटफंड वालों का पूरा धन चला गया. मोदी ने मायावती पर भी हमला करते हुए कहा, कुछ लोग कहा करते थे कि एमएलए बनना है तो इतने पैसे लाओ. नोट भर-भर कर रखे थे उन नोटों का क्या हुआ. इस तरह के खेल को रोकने के लिए ही नोटबंदी का कदम उठाया गया है.
सुश्री मायावती ने कानपुर रेल हादसा की चर्चा करते हुए कहा कि दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हादसे स्थल पर नहीं पहुंचे. दूसरों के दुख में शामिल होना उनके मिजाज में नहीं है.वी एन आई