नई दिल्ली 06 मई (वीएनआई) दुनिभर में जारी कोरोना वायरस के आतंक के बीच भारत के जम्मू कश्मीर में आतंकियों की लगातार बढ़ती घुसपैठ के बीच आज कश्मीर के पुलावामा जिले में दो जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों को पुलवामा के पंपोर जिले में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद से मुठभेड़ अब तक जारी है। सूत्रों के मुताबिक सेना ने 3 आतंकियों को घेर रखा है। वहीं पंपोर के अलावा अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच देर रात से एनकाउंटर जारी है।
No comments found. Be a first comment here!