नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल को ९ विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से कापतिअन विराट ने शानदार 62 रन की पारी खेली।
2. आईपीएल 8 में आज दो मुकाबले खेले गाएंगे दिन का पहला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच शाम 4 बजे से मुंबई में खेला जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रात 8 बजे से चेन्नई में खेला जायेगा।
3. कोलकाता नाईटराइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन् के गेंदबाज़ी एक्शन पर फिर से सवाल उठे है, 22 अप्रैल को नाईटराइडर्स और सनरॉजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में नरेन् का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया।
4. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडेक्स ने इंग्लैंड की पहली पारी के 464 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक २०२/२ रन बना लिए थे, वेस्टइंडीज ने ३७ रन की बढ़त प्राप्त कर ली है।
5. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने एकदिवसीय सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टी-20 भी 1-0 से अपने नाम की।
6. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कल खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल को चीनी ताइपे त्जू यिंग से 21-16, 13-21, 18-21, से हार का सामना करना पड़ा तो वंही एक दूसरे मुकाबले में भारत की पीवी संधु को चीन की ली झुरेई से 21-11, 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की सारी छोटी ख़त्म हुई।