नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) सेवानिर्वित्त हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि नोटबंदी के कारण चुनाव में कालेधन का उपयोग रुका नहीं है।
ओपी रावत ने चुनाव में कालेधन के उपयोग पर चिंता जाहिर की और कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में अधिक कालाधन बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद थी कि नोटबंदी के बाद चुनाव के दौरान धन के दुरुपयोग पर लगाम लगेगी लेकिन बरामद किए धन के आंकड़े ने इसे गलत साबित कर दिया। ओपी रावत ने आगे कहा कि उन राज्यों में जहां पहले चुनाव हुए थे, उसके मुकाबले अधिक पैसा जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राजनीतिक वर्ग और उनके फाइनेंसर्स के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। इस तरीके से खर्च किया जाने वाला पैसा कालाधन ही होता है।
No comments found. Be a first comment here!