वॉशिंगटन, 02 मई, (वीएनआई) अमेरिका ने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के यूएन के कदम का स्वागत किया है।
अमेरिका ने कहा है अजहर मसूद पर संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई पाकिस्तान में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और दक्षिण एशिया में सुरक्षा, शांति और स्थिरता लाने के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी प्रशासन ने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद अपनी जमीन से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले टेरर ग्रुपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। वहीं अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव के रास्ते से चीन के हटने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 10 साल बाद चीन ने अपनी आपत्ति को हटाकर सही काम किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहे आतंकवाद पर कार्रवाई के महत्व को चीन समझ गया है।
No comments found. Be a first comment here!