नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (अनुपमाजैन,वीएनआई) भारत मे महिला पत्रकारो के एक मात्र संगठन इंडियन वुमेन प्रेस कोर-आई ड्बल्यु पी सी (IWPC) की वर्ष 2015-16 की टीम के लिये सुश्री टी के राजलक्ष्मी,शोभना जैन तथा रविंदर बावा सहित सभी पदधिकारी व कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी है.महिलाओ विशेष तौर महिला पत्रकारो के सरोकारो व समाज के ज्वलंत मुद्दो को ऊठाने का आई ड्बल्यु पी सी एक प्रभावी और सक्रिय संगठन रहा है,यह वर्ष इस प्रतिष्ठित संगठन की स्थापना का 21 वां वर्ष है.इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट तथा ऑनलाईन मीडिया से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों की 700 से अधिक महिला पत्रकार इस संगठन की सदस्य हैं, इस वर्ष के लिये घोषित टीम इस प्रकार है
अध्यक्षः सुश्री टी के राजलक्ष्मी (फ्रंट्लाईन)
उपाध्यक्षः शोभना जैन (विज़न न्यूज़ ऑफ इंडिया-वी एन आई), मंजरी चतुर्वेदी (नवभारत टाईम्स)
महासचिवः रविंदर बावा (बीबीसी)
कोषाध्यक्षः अन्नपूर्णा झा (फ्रीलांसर)
कार्यकारिणीः
सुश्री अदिती कपूर (फ्रीलांसर), अंबिका पंडित (टाईम्स ऑफ इंडिया),अमिती सेन (हिन्दु बिज़नेसलाईन),अरुणा सिंंह (साउथ एशियन इन्साईडर),इश्पिता बैनर्जी (फ्रीलांसर), कमलजीत कौर संधु (हेड्लाईन्स टुडे,) माधवीश्री (फ्रीलांसर), नारायणी गणेश (टाईम्स ऑफ इंडिया), प्रीति प्रकाश (फेस एन फैक्ट्स.कॉम),प्रीतपाल कौर (फ्रीलांसर),रंजना सक्सेना (फ्रीलांसर), संतोष मेहता (फ्रीलांसर),सर्जना शर्मा (कबीर कम्युनिकेशन्स),सीमा कौल (न्यूज़ एक्स),श्वेता रश्मि (ललकार ),सुमन कंसरा (फ्रीलांसर),सुनीता वकील (समाचार पोस्ट),सुषमा वर्मा (फ्रीलांसर),विभा जोशी(ग्रोथ स्टोरी),विमल इस्सर (फ्रीलांसर).वी एन आई