नई दिल्ली,, 10 जनवरी, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में अयोध्या मामले पर आज सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अब मामले की 29 जनवरी को फिर सुनवाई होगी।
न्यायलय में आज जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, तभी मुख्य न्यायधीश ने स्पष्ट किया कि आज शेड्यूल पर फैसला होगा न कि मामले की सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने जस्टिस ललित के बेंच में होने पर यह कहकर सवाल उठाया कि वह एक समय अयोध्या केस से जुड़े एक मामले में वकील के तौर पर पेश हो चुके हैं। इसके बाद 5 सदस्यीय संविधान पीठ में शामिल जस्टिस यू. यू. ललित ने बेंच से खुद को अलग कर लिया। आखिरकार बेंच ने बिना किसी सुनवाई के इस मामले में 29 जनवरी को अगली तारीख मुकर्रर कर दी। गौरतलब है जस्टिस यू. यू. ललित 1994 में कल्याण सिंह की तरफ से बतौर वकील पेश हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!