लखनऊ, 05 मई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।'
वहीं, प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाजी को कभी माफ नहीं करता'।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपके पिताजी को देश में मिस्टर क्लीन के नाम से प्रचारित किया गया, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल भ्रष्टाचारी नंबर वन के तौर पर खत्म हुआ था। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।
No comments found. Be a first comment here!