नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में 8 लाख के पार पहुंच चुके मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक अहम बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल हालात पैदा हो गए थे। जिसका केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों ने डटकर सामना किया। जिसके लिए उन्होंने इस बैठक में उनकी सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पूरे एनसीआर और बाकी के राज्य सरकारों के साथ समान दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। साथ hi उन्होंने भी निर्देश दिया कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता है। कोरोना के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुए हालात और उसे रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी देश में रोजाना 22 से 25 हजार मामले सामने आ रहे हैं।